‘डंकी’ फिल्म ने दुनियाभर में मिलाकर की कुल इतनी कमाई, कहानी फैंस को आ रही पसंद !

शाहरुख की फिल्म डंकी, की कहानी काफी ज्यादा अच्छी है. पर ये फिल्म उस हिसाब से कमाई नहीं कर पाई. जिस हिसाब से शाहरुख की बाकी की फिल्म चली, और ताबड़तोड़ कमाई की.

मनोरंजन डेस्क- साल 2023 में शाहरुख खान की कई फिल्में आई. किंग खान की पठान और जवान ने खूब तहलका मचाया.और अब प्रभास की सालार फिल्म के साथ सिनेमाघरों में डंकी भी रिलीज हो चुकी है.दोनों ही फिल्में अलग-अलग जॉनर की है. और ज्यादा चल रही है.

शाहरुख की फिल्म डंकी, की कहानी काफी ज्यादा अच्छी है. पर ये फिल्म उस हिसाब से कमाई नहीं कर पाई. जिस हिसाब से शाहरुख की बाकी की फिल्म चली, और ताबड़तोड़ कमाई की. उसके मुकाबले में डंकी कामयाबी नहीं हासिल कर पाई.

देश और विदेश की कमाई को मिलाकर डंकी का कलेक्शन हफ्तेभर के अंदर में 100 करोड़ का हो गया है.और जल्द ही 200 करोड़ के कल्ब में भी शामिल कर लिया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी जो कलेक्शन सामने आया है वो 160 करोड़ के पास का हो गया है.उम्मीद है कि जल्द ही 200 करोड़ में पहुंचना आसान हो जाएगा.

डंकी की कहानी कुछ इस तरह है कि, हार्डी, मनु (तापसी पन्नू), बलिंदर,बल्ली (अनिल ग्रोवर) और सुखी (विक्की कौशल) समेत कुछ ऐसे लोगों की है, जो पैसे कमाने के लिए देश छोड़कर विदेश जाते हैं, वो भी गैर-कानूनी तरीके से. फिल्म की कहानी को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा है.

Related Articles

Back to top button