
ललितपुर में पुलिस ने LUCC नामक फर्जी चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर राघवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। यह कंपनी निवेशकों को लुभावनी स्कीमों के जरिए पैसे का लालच देती थी। राघवेंद्र सिंह को कम समय में कम्प्यूटर ऑपरेटर से डायरेक्टर बना दिया गया था। वह भगोड़े समीर अग्रवाल का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है।
अब तक इस फर्जी चिटफंड से जुड़े 37 आरोपी जेल जा चुके हैं। जांच में खुलासा हुआ कि एजेंटों ने निवेशकों के पैसे से लग्जरी गाड़ियां और जमीनें खरीदीं। इस घोटाले का अनुमानित मूल्य 10 हजार करोड़ रुपये है, और ED व CBI इसकी जांच कर रही हैं।









