बदलते मौसम में रहें सावधान, इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी को हल्के में न लें, हो सकती है गंभीर समस्या

डॉक्टर ने बताया कि यह एक सामान्य वायरल संक्रमण है, खतरनाक हो सकता है। खास तौर पर बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुज़ुर्गों को खतरा ज़्यादा होता है।

बदलते मौसम में आमतौर पर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की शिकायतें देखने को मिल रही है। इसी के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी भी नजर आ रही है।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सबसे बड़े अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर अनुराग अग्रवाल ने बदलते मौसम में सामान्य बीमारियों के साथ-साथ इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी को लेकर भी अलर्ट रहने की बात कही है। 

उन्होंने बताया कि यह एक सामान्य वायरल संक्रमण है, खतरनाक हो सकता है। खास तौर पर बच्चों, गर्भवती महिलाओं, और बुज़ुर्गों को खतरा ज़्यादा होता है। राजधानी देहरादून में लोगों को इससे डरने और घबराने की जरूरत नहीं है। जैसे अन्य सामान्य बीमारियों का इलाज होता है इस तरह से इन्फ्लूएंजा से ग्रसित मरीजों का भी इलाज किया जा रहा है। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक दो मरीज हैं जिनका इलाज हो रहा है। उनको अन्य तरह की बीमारी भी है। इलाज होने के बाद ही उनको उनके घर वापस भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button