हूटर और फ्लैशलाइट को लेकर प्रशासन और पुलिस के बीच चल रहा सड़क छाप विवाद निपट गया

देर रात ACS होम दीपक कुमार ने डीजीपी को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री की जो वास्तविक मंशा थी उसके अनुरूप पुलिस काम करे।

हूटर और फ्लैशलाइट उतारने को लेकर प्रशासन और पुलिस के बीच सड़क छाप का निपटारा हो गया है। डीजीपी ने फील्ड के जिम्मेदार अधिकारियों को संदेश भेजा है कि प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी नहीं चेक की जाएगी। उनकी गाड़ी से हूटर, सायरन, फ्लैशलाइट नहीं उतारी जाएगी। 

भारत समाचार पर पुलिस और प्रशासन की आपसी कलह सड़क पर साफ दिख रही थी। टारगेट करके प्रशासन के अधिकारियों की सड़क पर बेइज्जत किया जा रहा था। उनकी गाड़ी को घेर कर बत्ती हूटर उतारे गए। वीडियो वायरल करवाया अलग से।

मुख्यमंत्री का आदेश था कि अवैध रूप से जो फ्लैशर बत्ती हूटर इस्तेमाल कर रहे हो उन पर एक्शन हो लेकिन यूपी में अलग किस्म का कलह है। यहां सीएम के आदेश की आड़ में पर्सनल स्कोर सेटल किए जाने लगे। जहां कमजोर DM थे उनके मातहत बेइज्जत हो गए। जहां टाइट डीएम थे वो अपने कप्तानों पर चढ़ बैठे।

देर रात ACS होम दीपक कुमार ने डीजीपी को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री की जो वास्तविक मंशा थी उसके अनुरूप पुलिस काम करे। ये जो तमाशा चल रहा है बंद करिए।

Related Articles

Back to top button