Shahjahanpur News: धार्मिक स्थल तोड़ने को लेकर हुआ भारी बवाल, पुलिस हालात को काबू करने में जुटी

दूसरी जगह धार्मिक स्थल के निर्माण की सूचना जब विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को हुई तो वहां पर 500 से ज्यादा कार्यकर्ता पहुंचे।

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ एक धार्मिक स्थल तोड़ने को लेकर भारी बवाल देखने को मिली है। दरअसल, एक पक्ष ने मुस्लिम धार्मिक स्थल की मजार को तोड़कर उसकी जगह शिवलिंग रख दिया। मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने निर्माणाधीन धार्मिक स्थल को ध्वस्त कर दिया। जिसके बाद भारी हंगामा और पथराव हुआ है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। जो स्थिति को काबू करने में जुटी हुई है।

कुछ लोगों ने तोड़ा मजार

पूरा मामला शाहजहांपुर जिले के थाना सिधौली के सिहोरा गांव का की है। जहाँ कल कुछ लोगों ने मुस्लिम धार्मिक स्थल पर जाकर मजार को तोड़ दिया था। जिसके बाद उस पर शिवलिंग रख दिया था। इस मामले में पुलिस ने एक नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले को शांत करने के लिए पुलिस ने दूसरी जगह पर मुस्लिम पक्ष के लिए एक धार्मिक स्थल का निर्माण करवा दिया था।

पुलिस हालात को काबू करने में जुटी

दूसरी जगह धार्मिक स्थल के निर्माण की सूचना जब विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को हुई तो वहां पर 500 से ज्यादा कार्यकर्ता पहुंचे। जिसके बाद वहां पर जमकर हंगामा हुआ। बेकाबू विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने निर्माणधीन मुस्लिम धार्मिक स्थल को ध्वस्त कर दिया। साथ ही पुराने धार्मिक स्थल पर भी पथराव किया। यह सब पुलिस के सामने हुआ है। फिलहाल, पुलिस मौके पर हालात को काबू करने में जुटी हुई है। खास बात ये है कि इस मामले में खुफिया तंत्र भी फेल हुआ है। अब पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करने की बात कर रही है।

Related Articles

Back to top button