कॉमेडियन वीर दास के विडियों को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। और अब मध्य प्रदेश में कॉमेडियन वीर दास शो नहीं कर पाएंगे। दरसल, स्टैंडअप पर विवाद खड़ा होने के बाद राज्य सरकार दास के कार्यक्रम की इजाजत नहीं देगी। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज स्पष्ट कर दिया है। 13 नवंबर को अमेरिका में कार्यक्रम के दौरान दास ने महिलाओं की सुरक्षा, कोविड -19, प्रदूषण और किसान के विरोध जैसे मुद्दों पर ‘दो भारत’ की तुलना की थी। 15 नवंबर को यूट्यूब चैनल पर कॉमेडियन ने मोनोलॉग का एक वीडियो क्लिप अपलोड किया।
कॉमेडियन वीर दास एक यूट्यूब विडियो वायरल होने के बाद बवाल खड़ा हो गया। और अब इस विवाद को लेकर भारत में राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया और दास को देश विरोधी कहा जाने लगा। बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता आदित्य झा ने दास के खिलाफ कथित रूप से देश का अपमान करने के लिए दिल्ली पुलिस को शिकायत दी। पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) दीपक यादव ने शिकायत की जांच करने की बात कही। उन्होंने कहा कि उनका इरादा देश को अपमानित करने का नहीं था।