आगरा. उत्तर प्रदेश की ताजनगरी में दिवाली और आगामी त्याहारों को देखते हुए बनाई गई मिठाई चर्चा में है। यहां दिवाली पर बनाई गई मिठाई 30 हजार रूपए किलो बिक रही है। वहीं इस मिठाई का एक पीस 600 रूपए का पड़ रहा है। भले ही यह मिठाई आपको महंगी लग रही हो लेकिन इस मिठाई में खास बात यह है कि इसे सोने से बनाया गया है। जिस वजह से इस मिठाई को गोल्डन मिठाई (Golden Sweets) का नाम दिया गया है।
यूपी की ताजनगरी में गोल्डन मिठाई (Golden Sweets) को बनाने वाले ब्रज रसायनम के निदेशक उमेश कुमार का कहना है कि दिवाली पर उपभोक्ता कुछ नया चाहते हैं, जिसे देखते हुए गोल्डन मिठाई (Golden Sweets) को बनाया गया है। इस मिठाई की कीमत 30 हजार रूपये किलो होने के बावजूद भी ताजनगरी के लोग पसंद कर रहे हैं और खुशी-खुशी गोल्डन मिठाई (Golden Sweets) को खरीदकर अपने घर ले जा रहे हैं।
खास बात यह है कि गोल्डन मिठाई (Golden Sweets) की कीमत 30 हजार रूपये किलो और इस मिठाई का एक पीस 600 रूपये का होने के बावजूद लोग पसंद भी कर रहे हैं, खुशी खुशी खरीदकर अपने घर भी ले जा रहे हैं। फिलहाल दिवाली मौके पर बनने वाली गोल्डन मिठाई (Golden Sweets) आगरा में चर्चा का विषय बना हुआ है।