Diwali 2024: त्यौहारों का मौसम हैं.. एक के बाद एक त्यौहार आ रहे हैं. ठीक ऐसे ही एक खास त्यौहार हैं दिवाली.. दिवाली आने में बहुत कम वक्त बचा हैं..ये एक त्यौहार होता हैं.. जिसकी तैयारियां लोग बहुत पहले से ही करना शुरु कर देते हैं. ऐसे में अगर आप भी दिवाली पार्टी के लिए लहंगा लुक ट्राई करने का सोच रहे हैं तो हम आपके लिए बॉलीवुड सेलेब्स के कुछ लहंगों के लुक्स लेकर आए हैं.. अनन्या पांडे से अनुष्का शर्मा तक के ये लुक्स आपकी दिवाली पार्टी में चार चांद लगा देंगे…इतना ही नहीं इन आउटफिट्स में आप इतनी खूबसूरत दिखेंगी कि किसी की नजर आप से हट ही नहीं पाएगी. तो आइए आपको भी सेलेब्स के इन लहंगा लुक्स के बारे में बताते हैं…
अनुष्का शर्मा
अनुष्का का ये मल्टी कलर लहंगा भी दिवाली के लिए बेस्ट चॉइस है. इसे आप पार्टी के साथ-साथ दिवाली पूजा पर भी पहन कैरी कर सकती हैं. गले में चोकर नेकलेस, हाथों में बैंगल्स और कानों में झुमके पहन इस लुक को कैरी करें. हेयर स्टाइल पोनीटेल बना सकती हैं.. या जैसा आपके लुक पर सही लगे वो ट्राई कर सकती हैं.
खुशी कपूर
अगर आप कुछ अलग की तलाश में हैं तो ये खुशी कपूर का ये लहंगा आपके लिए परफेक्ट है. इसमें आपकी दिवाली पार्टी शानदार हो जाएगी. इस लुक को पूरा करने के लिए ओपन हेयर कैरी करें. वहीं कानों में लाइट झुमके पहनने के बाद ये लुक कम्पलीट हो जाएगा, और आप सबसे अलग भी नजर आएंगी.
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे का ये ग्रीन लहंगा लुक भी काफी क्लासी बनाता हैं. पार्टी में अगर आप ये लुक रिक्रिएट करेंगी तो हर कोई आपकी तारीफ करता नहीं थकेगा. इसे आप ओपन हेयर और मांग टीका के साथ कैरी कर सकती हैं. वहीं अगर आप कोई ज्वेलरी नहीं पहनेंगी तो भी आप बेहद ग्लैमरस लगेंगी.
आलिया भट्ट
आलिया का ये पिंक लहंगा दिवाली पार्टी में आपको ग्लैमरस लुक देगा. हेयर स्टाइल की बात करें तो इस लुक पर आप एक सिंपल हेयर स्टाइल कैरी कर सकती हैं. कानों में झुमके और हाथों में बैंगल्स पहन आपका ये लुक कंप्लीट हो जाएगा.
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका का ये फ्लोरल लहंगा भी दिवाली पार्टी के लिए बेस्ट है. इसे आप ओपन हेयर के साथ कैरी कर सकती हैं. वहीं गले में चोकर नेकलेस और हाथों में बैंगल्स पहन ये लुक कम्पलीट हो जाएगा. इस लुक पर आप सिंपल इयररिंग्स पहन सकती हैं.