
कानपुर के चकेरी थाने में सतबरी रोड पर ड्यूटी के दौरान एक दीवान की नाले में गिरने से मौत हो गई. वहीं दीवान के साथ मोटरसाइकिल पर सवार पीआरडी जवान का पैर टूट गया. घायल पीआरडी जवान को इलाज के लिए अस्पताल कराया गया, जहां जवान का उपचार जारी है.
मंगलवार को सुबह 4:00 बजे सतबरी क्षेत्र में गश्त के लिए निकले दीवान जगत नारायण थाने से सतबरी रोड में गश्त कर रहे थे. तभी अचानक सड़क में बने सीवर में अचानक उनकी मोटरसाइकिल गिर गई. जिसके बाद दीवान जगत नारायण बुरी तरह से जख्मी हो गए और मोटरसाइकिल में पीछे बैठा पीआरडी जवान भी जख्मी हो गया. घटना स्थल से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस थाने में दी,जिसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने घायल दीवान जगत नारायण को इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने दीवान को हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
हैलट के डॉक्टरों ने घायल दीवान जगत नारायण को मृत घोषित कर दिया, वही शव का पोस्टमार्टम कराकर, मृतक दीवान के शव व परिजनों को राजकीय सम्मान के लिए पुलिस लाइन ले जाया गया जहां पुलिस के कमिश्नर विजय सिंह मीणा समेत नगर के अन्य पुलिसकर्मियों ने मृतक दीवान को सलामी और श्रद्धांजलि अर्पित की।