Trending

DJ पर धमाल या हथियारों का शो? गौरी बाजार के दोस्तों की ‘हीरोगिरी’ पड़ी भारी, जेल की हुई एंट्री!

Uttar Pradesh: देवरिया से बड़ी जबरदस्त खबर आई है, पूरे गांव में हड़कंप मच गया! बात ऐसे है कि गौरी बाजार थाना इलाके के भीरवा गांव में जसवंत निषाद के यहां...

देवरिया में डीजे की धुन पर लोग मस्ती करने पहुंचे थे, लेकिन कुछ लड़के तो पूरी फिल्म बना बैठे! नाचते-नाचते पिस्टल निकाल ली, तलवार लहरा दी… जैसे शादी नहीं, किसी गैंग का जलसा हो! बस फिर क्या वीडियो वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई — अब नाचे नहीं, सीधे हवालात जाएंगे! आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से……

क्या हैं पूरा मामला?

खबर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से आ रही हैं… जहां डीजे पर डांस करते युवक अवैध पिस्टल और तलवार लहराते नजर आए। यह पूरा मामला गौरी बाजार थाना क्षेत्र के भीरवा गांव का है, जहां जसवंत निषाद के घर एक कार्यक्रम के दौरान यह पूरी घटना हुई।

नर्तकियों के साथ डांस

कार्यक्रम में डीजे और नर्तकियों का डांस चल रहा था, तभी कालाबन गांव के रितेश यादव और अजय राजभर वहां पहुंचे। दोनों ने मंच पर चढ़कर अवैध पिस्टल और तलवार लहराते हुए जमकर डांस किया। लेकिन इसी दौरान किसी ने इस हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में रितेश यादव पिस्टल हाथ में लिए नर्तकियों के साथ डांस करता नजर आया, वहीं तलवार लेकर दबदबा भी दिखाता दिखा।

अवैध पिस्टल और तलवार बरामद

वही वीडियो वायरल होते ही गौरी बाजार थाना प्रभारी दिनेश मिश्रा ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से अवैध पिस्टल और तलवार बरामद कर ली है और मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button