सहायक शिक्षक पदों पर भर्ती की मांग को लेकर DLED प्रशिक्षकों ने किया विधान सभा का घेराव, पुलिस ने भांजी लाठी

डीएलएड धारक प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वह इस मांग को पिछले तीन सालों से लगातार उठा रहे हैं लेकिन मामले को लेकर सरकार के उदासीन रवैये से उन लोगों में बेहद नाराजगी और आक्रोश है।

लखनऊ पिछले लंबे वक्त से भारी संख्या में डीएलएड प्रशिक्षक बेसिक शिक्षा में 97 हजार पदों पर भर्ती की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन की इस कड़ी में मंगलवार को आंदोलनरत सभी डीएलएड प्रशिक्षकों ने उत्तर प्रदेश विधान भवन का घेराव किया। ऐसी स्थिति में डीएलएड प्रशिक्षकों और लखनऊ विधान भवन की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के बीच तनावपूर्ण माहौल हो गया।

पुलिस ने प्रशिक्षकों पर हल्का बल प्रयोग किया और विधान भवन के सामने जुटी भीड़ को हटाया। दरअसल, डीएलएड प्रशिक्षकों का यह प्रदर्शन बीते कई दिनों से चल रहा है। आंदोलनरत इन सभी प्रशिक्षकों कि बस एक ही मांग है कि जल्द से जल्द बेसिक शिक्षा विभाग में 97 हजार नई सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जाए। डीएलएड धारक प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वह इस मांग को पिछले तीन सालों से लगातार उठा रहे हैं लेकिन मामले को लेकर सरकार के उदासीन रवैये से उन लोगों में बेहद नाराजगी और आक्रोश है।

उनका कहना है कि प्रदर्शन के अधिकार को भी दबाया जा रहा है वो जब भी सरकार के सामने अपनी बात रखने की कोशिश करते हैं तो उन्हें केवल लाठियां खाने की मिलती हैं। यह पहली बार नहीं हैं जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया है, इससे पहले भी लखनऊ में ही इन आंदोलनरत डीएलएड धारकों को पुलिस ने दौड़ाकर पीटा था। फिलहाल, प्रदर्शनकारी प्रशिक्षक चाहते हैं कि जल्द से जल्द सरकार का कोई प्रतिनिधि उनकी मांगो को सुने और उन्हें उनकी मांग के लिए आश्वस्त करे क्योंकि प्रदेश में चुनाव को लेकर जल्द ही आचार संहिता भी लग सकती है।

Related Articles

Back to top button