संतकबीरनगर में बकरीद को लेकर डीएम ने ली बैठक, प्रतापगढ़ में भी पीस कमेटी ने ली बैठक

संतकबीरनगर और प्रतापगढ़ में बकरीद पर्व को लेकर सख्त सुरक्षा प्रबंध और शांति बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की अहम बैठकें आयोजित की गईं।

संतकबीरनगर और प्रतापगढ़ में बकरीद पर्व को लेकर सख्त सुरक्षा प्रबंध और शांति बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की अहम बैठकें आयोजित की गईं। संतकबीरनगर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें मातहत अधिकारियों को त्योहार के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में खलल डालने वालों को सख्त चेतावनी दी गई और परंपरागत तरीके से बकरीद मनाने का आवाहन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने भी सभी से सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की।

प्रतापगढ़ में हुई पीस कमेटी की बैठक

वहीं प्रतापगढ़ में भी बकरीद पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई, जिसमें गणमान्य नागरिक, धर्मगुरु, व्यापारी और समाजसेवी मौजूद रहे। इस बैठक में सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर जोर दिया गया। लोगों से अपील की गई कि वे धार्मिक सौहार्द बनाए रखें और किसी भी प्रकार की गलत जानकारी पर ध्यान न दें।

दोनों जिलों में प्रशासन ने त्योहार को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से मनाने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है ताकि बकरीद पर्व में किसी भी तरह की दिक्कत या तनाव न हो। जनता से भी सहयोग की उम्मीद जताई गई है ताकि त्योहार खुशी और एकता के साथ मनाया जा सके।

Related Articles

Back to top button