
आरजी कर मेडिकल कॉलेज पिछले दिनों डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। लेकिन ममता बनर्जी के नेता ऊलजलूल बयानबाजी से बाज़ नहीं आ रहे हैं। बता दें कि जहां एक तरफ डॉक्टरों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ TMC सांसद अरुप घोष ने कहा है कि महिला डॉक्टर विरोध प्रदर्शन के नाम पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूम रहीं हैं, लेकिन किसी मरीज की मौत हुई तो वे उन्हें नहीं बचा पाएंगे। एक और नेता माजिद मेमन ने कहा कि इस मामले पर बीजेपी राजनीति कर रही है। उन्होंने ये भी कहा कि महिलाएं रात में ड्यूटी ही करना छोड़ दें तो बेहतर होगा। सीधे तौर पर उन्होंने महिलाओं को ड्यूटी से बचने की नसीहत दे डाली है।
जनता के गुस्से से नहीं बचा पाएंगे
अरुप घोष ने एक बात और भी कही उन्होंने कहा कि हड़ताल की वजह से अगर जनता का पारा हाई हो गया और डॉक्टरों पर फूटा तो हम उन्हें नहीं बचा पाएंगे। राज्य के बांकुरा जिले में रविवार को एक सभा में अरुप घोष ने कहा कि आंदोलन के नाम पर आप घर जा सकते हैं या अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूमने जा सकते हैं। लेकिन आपकी हड़ताल की वजह से किसी मरीज की मौत होती है और जनता का गुस्सा आप पर फूटता है तो हम आपको बचा नहीं सकेंगे।
उंगली तोड़ने दे डाली धमकी
बता दें कि आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच TMC नेताओं और विपक्षी नेताओं के बीच जुबानी जंग चल रही है। पिछले दिनों टीएमसी एक अन्य नेता ने भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा कि जो कोई भी इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ऊंगली उठाएगा हम उसकी ऊंगलियां तोड़ देंगे।









