प्रदेश में मानदेय पर रखे जाएंगे डॉक्टर, अधिकतम सैलरी ₹ 5 लाख प्रति माह 

प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विषय विशेषज्ञों को भर्ती की जाएगी। इसके लिए सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली है। 

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर डॉक्टरों को मानदेय पर रखे जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए विभिन्न जिलों में 24 विषय के 1056 डॉक्टर के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर निर्धारित किया गया है। 

प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विषय विशेषज्ञों को भर्ती की जाएगी। इसके लिए सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली है। 

इसमें संबंधित सीएचसी अथवा जिला अस्पताल में खाली पद के लिए आवेदन करने वाले डॉक्टर को यह बताना होगा कि वह कितने रुपए में काम करेंगे। अधिकतम मानदेय ₹5 लाख प्रतिमाह निर्धारित की गई है। यदि संबंधित पद के लिए पांच आवेदन आते हैं तो, जो सबसे कम मानदेय में काम करने के लिए राजी होगा उसे तैनाती दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button