
दिल्ली- इन दिनों देश और प्रदेश में डिजिटल अरेस्ट के मामले लगातार बढते जा रहे है.उत्तर प्रदेश में तो पढ़े लिखे लोगों को भी ठग अपना शिकार बना ले रहे है. इसी कड़ी में डिजिटल अरेस्ट मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा है.
डिजिटल अरेस्ट पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले कि ठगी करने वालों को पकड़ा जाए. झूठा थाना बताकर, पुलिस बताकर ठगी है.नोएडा में पीड़ित परिवार को न्याय मिले.नहीं तो जनता नारा देगी, डिजिटल हैं तो अनसेफ हैं. क्या सरकार के पास आरोपी की KYC नहीं?. अपराधियों को क्या KYC की छूट मिली है?. ऐसी घटनाएं भाजपा राज में ही क्यों हो रही हैं?.
ये क्या सरकारी मिलीभगत का गोरखधंधा है?.खाताधारी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा.









