लखनऊ- अगर आप भी क्रिकेट प्रेमी है…और आपके अंदर भी खेल के प्रति जज्बा और जुनून भरा हुआ है. तो आज की ये खबर आपके लिए ही है. उत्तर प्रदेश में T-20 लीग का रोचक मुकाबला चल रहा है. जहां युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है.
बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यूपी T20 लीग जारी है. यूपी T20 के इस महामुकाबले का फाइनल संग्राम इस शनिवार यानी की 14 सितंबर को होने वाला है.
T20 का फाइनल मुकाबला भी इसी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. सबसे अहम बात ये कि क्वाटर फाइनल,सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए टिकट के दाम बहुत ही ज्यादा सस्ते है.
आपके रोजमर्रा वाले खर्चों को देखा जाए तो उससे भी कम दाम में आप T20 के शानदार मुकाबले का लुत्फ उठा सकते है. 11 और 12 सितंबर को होने वाले सेमीफाइनल मैच को देखने के लिए टिकट के जो दाम है वो सिर्फ 49 रुपए है.
जबिक 14 सितंबर को होने वाले खिताबी मुकाबले की बात करें तो टिकट के दाम मात्र 99 रुपए है.
चलिए तो हो जाइए तैयार यूपी T20 के जबरदस्त मुकाबले का आनंद लेने के लिए.
टिकट बुक करने के लिए यहां क्लिक करें: (UPT20-2024) Uttar Pradesh T20 League 2024 – S2