बिहार में फिर लौटेगी डबल इंजन की सरकार,सीएम धामी का बड़ा दावा

रामनगर : उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर डबल इंजन सरकार बनाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि यही कारण है कि जनता भाजपा और एनडीए गठबंधन पर भरोसा जता रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की जनता अब जंगलराज से बाहर निकलकर सुशासन और विकास की दिशा में कदम बढ़ाना चाहती है। साथ ही, उत्तराखंड की 25वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री धामी ने इसे राज्य के लिए गर्व का अवसर बताया और विश्वास जताया कि आने वाला दशक उत्तराखंड के लिए ‘स्वर्णिम दशक’ साबित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड तेजी से आत्मनिर्भर और विकसित राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

Related Articles

Back to top button