
Desk: मेरठ जनपद में एक सनसनी खेज बड़ी वारदात को बदमाशों नें अंजाम दिया गया है. यहां पर बिजनौर के जलीलपुर कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के मैनेजर संदीप कुमार के घर बदमाशो ने डकैती डाली उसके बाद उनकी आठ माह की गर्भवती पत्नी और बेटे की हत्या कर शव बेड में बंद कर दिए.
मेरठ
— भारत समाचार (@bstvlive) August 30, 2022
➡मेरठ में डबल मर्डर से इलाके में मचा हड़कंप
➡बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और बेटी की हत्या
➡मां-बेटे की हत्या कर बेड के बॉक्स में शव छुपाया
➡मकान में ताला डालकर स्कूटी साथ ले गए हत्यारे
➡पति के घर पहुंचने पर बेड में मिले दोनों शव#Meerut
घटना को अंजाम देने के बाद मकान में ताला डालकर स्कूटी को साथ लेकर गए बदमाश. जब बैंक मैनेजर पति घर पर पहुंचा तो उसकी पत्नी और बेटे का शव बेड में मिला. घटना की जानकारी होते ही एसएसपी समेत अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया, दोनों के शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम को भेज पुलिस जांच में जुट गई है.
इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी रोहित सजवाण सिंह का कहना है कि बैंक मैनेजर ने थाने में पत्नी और बेटे के गुम होने की बात बताई थी. बाद में परिवार के लोगों ने ही ताला तोड़ा. मामले की तफ्तीश की जा रही है, जल्द खुलासा किया जाएगा.