डॉ. अनुराग बत्रा को ‘इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज’ का सदस्य चुना गया

डॉ. बत्रा प्रतिष्ठित मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, गुड़गांव (www.mdi.ac.in) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

‘एक्सचेंज4मीडिया’ ग्रुप के फाउंडर और ‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ के चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा को ‘इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज’ (International Academy of Television Arts & Sciences) का सदस्य चुना गया है। इसके साथ वह 60 से अधिक देशों के 900 से अधिक सदस्यों वाले ऐसे समूह में शामिल हो गए हैं, जो दुनिया की अग्रणी टेलीविजन और मीडिया कंपनियों का प्रतिनिधित्व करती है।

डॉ. अनुराग बत्रा को यह पुरस्कार मीडिया व टेलीविजन इंडस्ट्री में ‘एक्सचेंज4मीडिया’ की स्थापना करने, ‘एक्सचेंज4मीडिया’ को संस्थागत बनाने। टेलीविजन और डिजिटल से संबंधित डोमेन के लिए नया डोमेन प्रदान करने। इसके साथ ही एक अग्रणी व प्रभावकारी संगठन बनाने में उनके योगदान के लिए दिया गया। अनुराग बत्रा ने कहा संयोगवश एक नया सेक्टर बनायी है, जिसका अन्य लोग भी सम्मान करते हैं।

कौन हैं डॉ. अनुराग बत्रा

डॉ. अनुराग बत्रा एक आंत्रप्रेन्योर, राइटर, एंजेल इन्वेस्टर और टीवी शो होस्ट हैं। डॉ. बत्रा एक्सचेंज4मीडिया समूह (exchange4media) के फाउंडर व एडिटर-इन-चीफ हैं। ये कई बड़े मीडिया ब्रैंड्स को मैनेज करते हैं। डॉ. बत्रा ने ‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ कंपनी को 2013 के अंत में अधिग्रहित किया था।

डॉ. बत्रा प्रतिष्ठित मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, गुड़गांव (www.mdi.ac.in) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य के तौर पर भी काम कर चुके हैं। डॉ. बत्रा का मानना है कि, यदि आप अपने शौक को अपना पेशा बनाते हैं, तो आपको काम करने की जरूरत नहीं है।

डॉ. बत्रा ने मीडिया पर बहुत कुछ लिखा है और वह मीडिया, टेलीविजन और नए मीडिया के विशेषज्ञ हैं। उनकी किताब, जिसका शीर्षक- “मीडिया मुगल्स ऑफ इंडिया” 2025 में प्रकाशित होने के आसार हैं।

इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज

इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज अमेरिका के बाहर टेलीविजन में उत्कृष्टता को मान्यता देता है। इसके तहत न्यूयॉर्क शहर में हर साल नवंबर में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स व गाला में प्रतिष्ठित एमी अवॉर्ड्स प्रदान किया जाता है। वर्तमान में यह कॉमेडी, डॉक्यूमेंट्री, ड्रामा, किड्स, न्यूज, नॉन-स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट, परफॉरमेंस और शॉर्ट-फॉर्म सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रोग्रामिंग को सेलिब्रेट कर रहा है। यह दो विशेष अवॉर्ड्स, इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट और फाउंडर्स अवॉर्ड्स भी प्रदान करता है। अवॉर्ड्स गतिविधियों के अतिरिक्त इंटरनेशनल एकेडमी एक मेंबरशिप आधारित ऑर्गनाइजेशन है, जिसमें 60 से अधिक देशों के मीडिया व एंटरटेनमेंट की कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button