Rampur: दवा कारोबारी पर ड्रग विभाग की टीम ने छापा मारा, लाखों की दवाईयां बरामद

मनु शंकर असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि प्रथम दृष्टिया जो दवाईयां बेचने का जो लाइसेंस इनको मिला है, जांच के बाद यह भी खारिज हो सकता है।

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में औषधि विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई कर रही है। जहां कोतवाली सिविल लाइन के इंडस्ट्रियल एरिया में खंडेलवाल सर्जिकल एंड मेडिकोज पर औषधि विभाग मुरादाबाद मंडल की टीम समेत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के 10 अफसरों ने शुक्रवार शाम 7 बजे छापा मारा था। वह अभी तक जारी है। इस दौरान लाखों की दवाईयां बरामद की गई है।

बातचीत के दौरान मेडिकल संचालक की हालत बिगड़ी

असिस्टेंट ड्रग्स कमिश्नर मनु शंकर ने बताया कि अभी तक उनके कब्जे से जो बिल नहीं दिखाया गया वैसी 15 लाख की दवाइयां बरामद की जा चुकी हैं। साथ ही जो दवाइयां उनके यहां से बिकी हैं उनका भी बिल नहीं दिखा पाए हैं। बातचीत के दौरान मेडिकल संचालक की हालत बिगड़ गई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं इधर टीम की छापेमारी जारी है।

लाइसेंस खारिज होने की पूरी संभावना

मनु शंकर असिस्टेंट कमिश्नर मुरादाबाद ने बताया कि प्रथम दृष्टिया जो दवाईयां बेचने का जो लाइसेंस इनको मिला है, जांच के बाद यह भी खारिज हो सकता है, क्योंकि जो दवाइयां उनके यहां मिली है जो दवाइयां उनके यहां से बेची गई है उन दवाइयां का कोई रिकॉर्ड उनके पास नहीं मिल रहा है। साथ ही ना डेली की सेल का कोई हिसाब-किताब इनके पास है। वहीं अधिकारी ने बताया कि इन सब चीजों की जांच की जा रही है। भारी तादाद में नारकोटिक्स की जो दवाइयां बरामद हुई है उन सभी को सीज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स की दवाइयां बेचने का कोई भी रिकॉर्ड कहीं से नहीं दिखा पा रहे हैं और ना कुछ बता पा रहे हैं। इन्हीं सब चीजों को लेकर जांच के बाद इनका लाइसेंस भी खारिज होने की पूरी संभावना बनी है।

Related Articles

Back to top button