सत्ता के नशे में चूर, कुशासन में मस्त जेपी नड्डा ने केजरीवाल की ऐसी की तैसी कर दी

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और बीजेपी नेता ने केजरीवाल पर करारा वार किया है। दरअसल, नड्डा ने CAG की रिपोर्ट का हवाला देते हुए अरविंद केजरीवाल को खूब खरी खोटी सुनाई है।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और बीजेपी नेता ने केजरीवाल पर करारा वार किया है। दरअसल, नड्डा ने CAG की रिपोर्ट का हवाला देते हुए अरविंद केजरीवाल को खूब खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि आपदा का लूट का मॉडल पूरी तरह से सामने है और वह भी शराब जैसी चीज पर। बस कुछ ही हफ्तों की बात है जब उन्हें वोट देकर सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा और उनके कुकर्मों के लिए दंडित किया जाएगा। ‘शराबबंदी’ पर सीएजी रिपोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और आमआदमीपार्टी सरकार की पोल खोली। नीति कार्यान्वयन में जानबूझकर की गई ‘चूक’ राजकोष को 2026 करोड़ रुपये का नुकसान।

Related Articles

Back to top button