
Mahadev Betting App Case: महादेव बेटिंग ऐप मामले में मुख्य आरोपियों में से एक रवि उप्पल को दुबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही उसे भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। इसे ईडी की बड़ी कामयाबी मना जा रहा है। क्योंकि उप्पल की गिरफ्तारी ईडी द्वारा जारी रेड कॉर्नर नोटिस करने के कारण हुई। दुबई के अधिकारियों ने भारत को इसकी सूचना दी है, जल्द प्रत्यर्पण के लिए भी तैयार है। बता दें कि रवि छह हजार करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस का कथित मास्टरमाइंड है।
दूसरा आरोपी एवं महादेव ऐप का दूसरा प्रमोटर चंद्राकर को भी जल्द ही यूएई में गिरफ्तार किया जा सकता है। ईडी ने रायपुर कोर्ट से दोनों के खिलाफ गैर जबानती वारंट लिया था। इसके बाद अक्टूबर माह में दोनों के खिलाफ रेडकॉर्नर नोटिस जारी हुआ था।
रवि उप्पल महादेव डेटिंग ऐप मामले में दो प्रमुख आरोपियों में से एक है। आरोपियों का आरोप था कि ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों नें कांग्रेस के नेताओं को 500 करोड़ रुपए की रिश्वत दी थी, जो छत्तीसगढ़ चुनाव में एक बड़ा मुद्दा था। बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ इस मुद्दे को जमकर प्रसारित किया था। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार में इस मामले का भी योगदना रहा।









