
बुधवार को लखनऊ में मूसलाधार बारिश हुई। जिसके कारण राजधानी के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला है। शहर के कई इलाकों की सड़के पानी-पानी हो गई हैं। बारिश की वजह से लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बारिश का पानी यूपी विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट में भी घुस गया। साथ ही विधानसभा सचिवालय के भीतर भी जलभराव हो गया। बारिश की वजह से मुख्यमंत्री गेट नंबर 8 की बजाय केट नंबर 1 से बाहर निकले हैं।
शिवपाल सिंह यादव ने सरकार पर कसा तंज
मूसलाधार बारिश के कारण विधानसभा भवन में जलभराव की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के के नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया X पर दो वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बजट की सबसे ज्यादा जरूरत विधानसभा को है। साथ ही लिखा कि एक मूसलाधार बारिश में ये हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है।
इन इलाकों में जलभराव
राजधानी लखनऊ में दोपहर को मूसलाधार बारिश हुई। जिसकी वजह से लखनऊ के कई निचले इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई। इसमें हजरतगंज से लेकर पुराने लखनऊ का इलाका शामिल हैं। इसके अलावा गोमती नगर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया। साथ ही इंदिरा नगर, आशियाना, आलमबाग और खुर्रमनगर में भी जलभराव की समस्या देखी गई।









