बदइंतजामी के चलते हुआ भीषण अग्निकांड, मौके पर फायर फाइटिंग उपकरण तक नहीं थे उपलब्ध…

मौके पर पहुंचे भारत समाचार संवाददाता ने घटनास्थल का जायजा लिया और इस भीषण अग्निकांड के कारणों को जानने की कोशिश की. हमारे संवाददाता ने पाया की ऐसी बहुत सी खामियां रहीं हैं जिसके कारण होटल में इतना भयानक अग्निकांड हुआ.

सोमवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में कृषि भवन स्थित लेवाना होटल में भीषण अग्निकांड हुआ. इस हादसे में 5 लोगों के मौत की पुष्टि हुई जबकि 10 से भी ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों की टीम ने फौरन राहत और बचाव कार्य शुरू किया जिससे कई लोगों को समय रहते बचाया भी गया.

वहीं मौके पर पहुंचे भारत समाचार संवाददाता ने घटनास्थल का जायजा लिया और इस भीषण अग्निकांड के कारणों को जानने की कोशिश की. हमारे संवाददाता ने पाया की ऐसी बहुत सी खामियां रहीं हैं जिसके कारण होटल में इतना भयानक अग्निकांड हुआ. एक तरफ जहां फायर फाइटिंग सुविधाओं का आभाव होना पाया गया वहीं होटल प्रबंधन की लापरवाही भी उजागर हुई.

मानकों के विपरीत चल रहा था होटल

हजरतगंज में स्थित लेवाना होटल फायर सेफ्टी के लिहाज से मानकों के विपरीत संचालित हो रहा था. आग लगने पर बाहर निकलने के कोई इंतजाम नहीं थे. होटल में वार्निंग अलार्म की कोई व्यवस्था नहीं थी और ना ही ना बाहर निकलने के लिए एग्जिट दिया हुआ था. यहां तक की इमरजेंसी सीढ़ियों के पास में भी कोई ऐसा एग्जिट डोर नहीं था जिससे आग के दौरान फंसा कोई शख्स बाहर निकल सके.

फायर फाइटिंग के लिए होने चाहिए थे ये इंतजाम

आग बुझाने के लिए अग्निशामक यन्त्र या स्प्रिंकलर होना चाहिए. अग्निशामक यन्त्र एक लाल रंग का सिलेंडर होता है जिसे आगे लगने पर उपयोग में लाया जाता है. इसके अलावा स्प्रिंकलर कमरों के अंदर लगाए जाते हैं. इसमें एक कांच की नली होती है आग लगने पर यह अपने आप ब्लास्ट होती और इसमें से पानी की तेज धार निकलती है जिससे आग बुझ जाती है. ये सभी इंतजाम मौके पर लेवाना होटल में मौजूद नहीं थे जिसके कारण इतना भीषण अग्निकांड हुआ.

Related Articles

Back to top button