
रिपोर्ट : हरिपाल, पीलीभीत
पीलीभीत: पीलीभीत के हरिपुर रेंज के किशनपुर गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब जंगल का राजा यानी बाघ अचानक आबादी क्षेत्र में आ धमका। बाघ के गांव में घुसते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर भगाया बाघ
बाघ को देख गांववालों ने पहले शोर मचाया, फिर लाठियां लेकर उसे खदेड़ने में जुट गए। आखिरकार ग्रामीणों की कोशिशों के बाद बाघ जंगल की ओर भाग गया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस पूरी घटना का एक्सक्लूसिव लाइव वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो अब तेजी से चर्चा का विषय बन गया है।
वन विभाग की गंभीर लापरवाही खतरे ग्रामीणों की जान,
ग्रामीणों का कहना है कि बाघ के गांव में घुसने की सूचना देने के बावजूद वन विभाग की टीम काफी देर बाद पहुंची। वन विभाग की इस सुस्ती के कारण ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डालकर खुद ही बाघ को खदेड़ना पड़ा।
ग्रामीणों ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुए इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के ठोस उपाय करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर वन विभाग समय पर पहुंचता, तो इस घटना को आसानी से टाला जा सकता था।
पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में इससे पहले भी बाघ देखे गए हैं, लेकिन वन विभाग सुरक्षा इंतजाम करने में नाकाम साबित हुआ है। अब लोग अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं।









