स्टाफ की सूझबूझ से एम्बुलेंस में गूंजी किलकारियाँ, महिला ने बेटी को दिया जन्म…

उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के ग्राम हररामपुर थाना भमोरा निवासी भूरी पत्नी टिंकु को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन ने 108 को मदद के लिए फोन किया। गर्भवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भमोरा अस्पताल ले कर जा रहे थे की रास्ते में गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। जिस पर ईएमटी नेत्रपाल व चालक अरुण कुमार ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुय एंबुलेंस में ही महिला का प्रसव कराया।

बता दें, महिला ने एक पुत्री को जन्म दिया। 108 एम्बुलेंस स्टाफ की सजगता से जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बाद में स्वस्थ कर्मी जच्चा-बच्चा को लेकर अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने स्टाफ का आभार व्यक्त किया। 108 व 102 एम्बुलेंस जिला प्रभारी महादेव सोनकर ने बताया माह नवम्बर मे 108 व 102 एम्बुलेंस के द्वारा लगभग १० प्रसव एम्बुलेंस में सफलता पूर्वक करवाए गए।

Related Articles

Back to top button