फिल्म Sita Ramam के अभिनेता दुलकर सलमान ने खुद की Shah Rukh Khan से तुलना को बताया अपनी बेइज्जती !

फिल्म के सीक्वल या रीमेक के सवाल पर दुलकर सलमान ने कहा की कोई भी फिल्म जो की क्लासिक की श्रेणी में आ चुकी है। उसका रीमेक या सीक्वल नहीं बनना चाहिए। इससे फिल्म की मौलिकता पर असर पड़ता है। दुलकर ने आगे बताया की...

अप्रैल माह में रिलीज़ हुई तेलगु फिल्म ‘सीता रामम’ दर्शकों को काफ़ी पसंद आयी। इसमें दुलकर सलमान , मृणाल ठाकुर और रश्मिक मंदना मुख्या भूमिका में थे। फिल्म की सफलता और दर्शकों से मिल रहे प्यार को देखते हुए निर्माताओं ने हिंदी में भी डब करके रिलीज़ करने का फैसला लिया। हिंदी संस्करण में भी फिल्म लोगो को काफी पसंद आ रही है। फिर 9 सितम्बर को फिल्म को अमेज़न प्राइम पर भी दर्शकों के लिए डाल दिया गया।

फिल्म की साफलता के बाद मुंबई स्थित PVR थिएटर में एक प्रेस कॉन्फरेन्स रखी गयी। इस कॉन्फ्रेंस में दुलकर और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के आलावा फिल्म के निर्माता सी अश्विनी , निर्देशक हनु राघवपुडी व फिल्म के संगीतकार विशाल चंद्र शेखर भी मौजूद थे। फ़िल्म की कहानी भारत- पाकिस्तान और प्रेम प्रसंग पर आधारित है जो दर्शकों को वीर – ज़ारा की याद दिलाता है। ऐसे में दुलकर सलमान की तुलना शाहरुख़ से होना लाज़मी है।

इस प्रश्न पर दुलकर बोले की ” शाहरुख़ से तुलना होना मेरे लिए मेरी बेज्जती करने जैसा है। शाहरुख़ बहुत बड़े कलाकार हैं मुझे हमेश उनकी फिल्मों से प्रेरणा मिली है।मैं ुका बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ। जिस तरह वह महिलाओं का सम्मान करते हैं और वह जितने अच्छे इंसान हैं। उनकी जगह कोई दूसरा नहीं ले सकता। शाहरुख़ हमेश एक ही रहेंगे।

फिल्म के सीक्वल या रीमेक के सवाल पर दुलकर सलमान ने कहा की कोई भी फिल्म जो की क्लासिक की श्रेणी में आ चुकी है। उसका रीमेक या सीक्वल नहीं बनना चाहिए। इससे फिल्म की मौलिकता पर असर पड़ता है। दुलकर ने आगे बताया की एक समय था जब वह मुंबई आये थे तब इसी PVR थिएटर में उन्होंने तीन शो लगातार एक ही दिन में देखे थे और इसमें आज हर जगह उनकी फिल्म के पोस्टर लगे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button