परीक्षा के दौरान छात्रों ने बनाया मोबाइल से वीडियो, सोशल मीडिया पर किया वायरल, विश्वविद्यालय प्रशासन में मचा हड़कंप!

परीक्षा के बीच मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर विश्व विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया हैं।

वाराणसी- देश में इन दिनों सड़क से लेकर संसद तक परीक्षाओं में पारदर्शिता की मांग को लेकर हंगामा चल रहा है। इन सबके बीच वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में चल रहे सेमेस्टर परीक्षा के दौरान छात्रों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया।

परीक्षा के बीच मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर विश्व विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया हैं। परीक्षा की व्यवस्थाओं पर विश्वविद्यालय प्रशासन के ऊपर उठ रहे सवालों को लेकर आनन – फानन में विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक कमेटी गठित कर जांच का आदेश दिया है।वही विश्वविद्यालय की रजिस्टार सुनीता पांडे ने मामले में दोषी पाए जाने वाले प्रॉक्टोरियल और छात्रों पर विधिक कार्रवाई का निर्देश दिया है।

पत्रकारिता के छात्रों द्वारा वीडियो बनाए जाने का आरोप, जांच के दायरे में आया प्रॉक्टोरियल टीम

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सेमेस्टर परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में मोबाइल से वीडियो बनाए जाने का मामला कुलपति के संज्ञान में भी आया। कुलपति ने पूरे मामले पर परीक्षा नियंत्रक से विस्तृत रिपोर्ट मांगी हैं। वायरल वीडियो को लेकर दवा किया गया है, कि वीडियो विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के सेमेस्टर परीक्षा के दौरान का है, जहां छात्र मोबाइल लेकर परीक्षा देते हुए अपने साथियों का वीडियो बना रहा है।

मामले की जांच के लिए टीम गठित करने वाली विश्वविद्यालय की रजिस्टार सुनीता पांडे ने वीडियो को लेकर बताया कि वीडियो विश्व विद्यालय के संज्ञान में आया है और इसके जांच के लिए एक टीम बनाया गया है।

यदि यह वीडियो सही पाया जाता है, तो सबसे बड़ी लापरवाही छात्रों के साथ परीक्षा कक्ष के बाहर चेकिंग के लिए लगे प्रॉक्टोरियल टीम और कक्ष निरीक्षक की होगी। जांच करने वाली टीम में जो भी दोषी पाया जाएगा, विश्वविद्यालय प्रशासन उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई करेगी।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button