भारत के खिलाफ सीरीज के पहले ही श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका, यह खिलाड़ी हुआ बाहर

श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान विश्व चैंपियन सूर्य कुमार यादव को सौंपी गई है। वहीं, श्रीलंका टीम की कमान चरिथ असलंका को मिली है।

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के साथ 3 मैचों की T20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है, जोकि 27 जुलाई से खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। इसी बीच श्रीलंकाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम का एक उम्दा तेज गेंदबाज दोनों फॉर्मेट की सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस बात की पुष्टि खुद श्रीलंका क्रिकेट के चीफ सेलेक्टर उपुल थरंगा ने दी है।

यह खिलाड़ी दोनों सीरीज से हुआ बाहर

श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान विश्व चैंपियन सूर्य कुमार यादव को सौंपी गई है। वहीं, श्रीलंका टीम की कमान चरिथ असलंका को मिली है। हालांकि सीरीज की शुरूआत होने से पहले ही श्रीलंका टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा दोनों सीरीज के लिए बाहर हो गए हैं। अब भारत के खिलाफ न तो T20 सीरीज और न ही वनडे सीरीज खेल सकते हैं। वहीं, चीफ सेलेक्टर उपुल थंगा का कहना है कि बहुत जल्द ही खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया जाएगा।

इस खिलाड़ी को मिला मौका

दुष्मंथा चमीरा के रिप्लेसमेंट के तौर पर श्रीलंका टीम में असिथा फर्नांडो को शामिल किया गया है। बता दें अभी दुष्मंथा चमीरा अपनी चोट से उभर नहीं पाए हैं। वह ब्रोंकाइटिस और श्वसन संक्रमण की समस्या से ग्रसित हैं। इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button