
Desk : शनिवार रात 9 बजकर 34 मिनट पर दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई. भूकंप के तेज झटकों के दौरान लोग घरों से बाहर निकल आए. दिल्ली एनसीआर में तकरीबन 5 से 7 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किये गए. बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में था.
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 5, 2023
➡️दिल्ली- NCR में भूकंप के तेज झटके
➡️NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए
➡️जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के झटके
➡️जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में था केंद्र
➡️9.34 मिनट पर झटके महसूस हुए
➡️शुरुआती स्तर पर 5.5 तीव्रता के झटके
➡️पाकिस्तान,अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके.… pic.twitter.com/scxyC1879P
भारत समेत पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए. हालांकि, अब तक कहीं भी भूकंप के इस झटके से किसी नुकसान की खबर नहीं मिली है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के आधिकारिक बयान के मुताबिक, 5 अगस्त को रात 9 बजकर 34 मिनट पर महसूस किये गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र हिन्दुकुश में जमीन से 181 किमी नीचे रहा. भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए. अब भी लोग घरों से बाहर ही मौजूद हैं. लोगों में दहशत का माहौल है. बहरहाल, भूकंप के इस झटके में किसी के घायल होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है.









