
Desk: उत्तर प्रदेश समेत देश के राज्यों में देर रात 1.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रात में करीब दो बार ये भूकंप के झटके महसूस किया गया. पहली बार रात 8.52 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापा गया.
ये भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर में भी महसूस किए गए. देर रात झटकों के कारण लोग अपने घरों से बाहर आ गए. लखनऊ में भूकंप के ये झटके करीब 15 सेकेंड तक महसूस किए गए. पड़ोसी देश नेपाल में रहा भूकंप का केन्द्र.
देहरादून
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 9, 2022
➡राज्य में रात करीब दो बजे भूकंप के झटके महसूस हुए
➡रात में जग रहे लोग दहशत में घरों से निकले बाहर
➡नेपाल में था भूकंप का केंद्र,6.3 रही भूकंप की तीव्रता
➡भूकंप की रिक्टर स्केल में तीव्रता 6.3 नापी गई.#Dehradun pic.twitter.com/BJrOrhWRYl
राहत की बात ये है रही कि किसी भी जान माल के नुकसान की खबर इस भूकंप के कारण सामने नही आया. वही भूकंप के झटके महसूस होने के बाद से लोग अपने घरों से बाहर आ गए. जिस दौरान भूकंप के झटके आए लोग अपने घरों में सो रहे थे. ऐसे में भूकंप के झटके आने के बाद लोग घरों से बाहर आए और सभी यही प्रार्थना कर रहे थे कि आगे कभी फिर ऐसे भूकंप ना आए.
भूकंप का केन्द्र रहा नेपाल
कल रात कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारत में महसूस किए गए भूकंप के झटकों का केन्द्र नेपाल रहा. पड़ोसी देश में भूकंप के कारण कई लोगों की जान चली गई. नेपाल में भूकंप के कारण से 6 लोगों की मौत हुई है वही नेपाल के विभिन्न हिस्सों में कई बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.









