Trending

यूपी समेत 11 अन्य राज्यों में SIR प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू, EC ने किया ऐलान, पढ़ें पूरी लिस्ट

चुनाव आयोग ने सोमवार को ऐलान किया कि बिहार के बाद उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और अन्य 10 राज्यों में SIR (विशेष इंटेंसिव रिवीजन) 28 अक्टूबर से शुरू होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची की अपडेशन, नए वोटरों के नाम जोड़ने, और किसी भी त्रुटियों को सुधारने के लिए की जाएगी।

आज रात 12 बजे से ही इन राज्यों में वोटर लिस्ट फ्रीज कर दी जाएगी। अगले दिन यानी मंगलवार से मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा। चुनाव आयोग के अनुसार, यह प्रक्रिया बिहार में सफलता पूर्वक चली थी, जहां जीरो शिकायत मिली।

SIR के तहत प्रत्येक पोलिंग बूथ पर 1,000 वोटरों का आंकड़ा रखा जाएगा और प्रत्येक बूथ पर एक-एक BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) तैनात किया जाएगा। इन अधिकारियों को 3 बार हर घर तक पहुंचना होगा और मतदाता सूची में सुधार करना होगा।

साथ ही, चुनाव आयोग ने बताया कि 7 फरवरी 2026 को फाइनल मतदाता सूची जारी की जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत जिन राज्यों में SIR लागू होगी, वहां वोटर लिस्ट फ्रीज हो जाएगी और इन राज्यों में नए नाम जोड़े जाएंगे। इसमें गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, अंडमान-निकोबार, और लक्षद्वीप सहित पुडुचेरी भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button