पूर्व सीएम की बेटी को ED ने किया गिरफ्तार, इस मामले में हुई कार्रवाई

इससे पहले ईडी की समन पर कविता पेश नहीं हुई थी। आबकारी नीति से जुड़े मामले में कविता से पूछताछ में ईडी को कई अहम जानकारी मिली थी।

लोकसभा चुनाव से पहले तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री KCR की बेटी और MLC के. कविता को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। कविता को गिरफ्तार कर दिल्ली लाया जा रहा है। ईडी ने 15 मार्च को कविता के हैदराबाद स्थित घर पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी की टीम के साथ आयकर विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। टीम की सुरक्षा में बड़ी संख्या में सुरक्षाबल भी मौजूद थे।

इससे पहले ईडी की समन पर कविता पेश नहीं हुई थी। आबकारी नीति से जुड़े मामले में कविता से पूछताछ में ईडी को कई अहम जानकारी मिली थी। इसके बाद ईडी ने कविता का शराब कारोबारियों की साउथ ग्रुप लॉबी से जुड़े होने का दावा किया।

प्रवर्तन निदेशालय ने पहली बार कविता को आम आदमी पार्टी संचार प्रमुख विजय नायर के साथ संबंध के मामले में समन भेजा था। ईडी का दावा है कि वह लगातार नायर के संपर्क में थी। विजय नायर को ईडी ने दिल्ली के शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था।

Related Articles

Back to top button