
देस की सबसे ताकतवर एजेंसी ईडी ने मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पर बड़ी कार्यवाही की है । ईडी ने पूर्व कुलपति की संपत्ति जब्त कर ली है। दरअसल, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रामपाल सिंह पर सीपीएमटी-2004 प्रवेश परीक्षा में धांधली के आरोप थे जिसको लेकर ईडी ने यह कार्यवाही की है ।

जानकारी के मुताबिक सिर्फ इतना ही नही बल्कि दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की भर्ती में भी अनियमितताएं के आरोप है । प्रवर्तन निदेशालय की लखनऊ स्थित जोनल इकाई ने शुक्रवार को वर्ष 2004 में सीपीएमटी प्रवेश परीक्षा में धांधली के आरोपों में फंसे मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रामपाल सिंह की 3.21 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं।
ईडी द्वारा जब्त की गई संपत्तियों में बरेली में स्थित दो मंजिला मकान और बदायूं में स्थित कृषि भूमि शामिल है। यह संपत्तियां रामपाल सिंह के ट्रस्ट आरपी सिंह चैरिटेबुल ट्रस्ट से भी संबंधित हैं।









