
ED Raid: ईडी ने बिहार टॉपर घोटाले मामले में आरोपी अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के दो ठिकानों पर छापेमारी की है। आज यानी शनिवार की सुबह ईडी ने बच्चा राय के भगवानपुर के किरतपुर राजाराम स्थित विशुन राय महाविद्यालय और विशन राय टीचर ट्रेनिंग सेंटर में छापेमारी की। ईडी के कई बड़े अधिकारी दोनों कॉलेजों में जांच कर रही हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है।
ये है पूरा मामला
टॉपर घोटाले का आरोपी अमित कुमार की 40 डिसमिल जमीन ईडी ने जब्त किया था। उस जमीन को पुन: बच्चा राय ने कब्जा कर लिया था। जमीन खाली न करने पर ईडी ने 18 नवंबर को भगवापर थाने में बच्चा राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद 9 दिसंबर को ईडी ने बच्चा राय के कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी।
बता दें कि बच्चा राय का नाम 2016 में बिहार में टॉपर घोटालों में भी नाम सामने आया था। बोर्ड परीक्षा में वैशाली के विशुन राय महाविद्यालय की छात्रा रूबी ने टॉप किया था। इसके बाद रूबी ने एक इंटरव्यू के दौरान पॉलिटिकल साइंस को प्रोडिकल साइंस बताया था। मामला बढ़ने पर सरकार ने जांच समिति गठित की, तो घोटाले की परतें खुलती गईं। इसमें बच्चा राय की मुख्य भूमिका रही। फिलहाल वह जमानत पर बाहर चल रहा है।









