मुख्तार अंसारी के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले- प्रदेश में नहीं पनपने देंगे अपराध

गुरूवार को गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के भाई व बसपा से सांसद अफ़ज़ाल अंसारी के आवास पर ईडी की टीमों ने पंहुचकर सुबह पांच बजे से छापेमारी शुरू की है...

गुरूवार को गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के भाई व बसपा से सांसद अफ़ज़ाल अंसारी के आवास पर ईडी की टीमों ने पंहुचकर सुबह पांच बजे से छापेमारी शुरू की है। पत्रकारों से मुलाकात कर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने छापेमारी को लेकर कहा, कि हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से संकल्पित है। हम हर स्थिति में बराबर बनाए रखेंगे किसी भी अपराधी को उत्तर प्रदेश में पनपने नहीं देंगे। जो भी कार्यवाही है वह कोर्ट के अधीन है।

आगे उन्होंने कहा की हेल्थ डिपार्टमेंट की जो भी शिकायतें हमें मिलती है उसका हम तुरंत समाधान करते हैं। कोई भी लापरवाही हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमने चिकित्सकों से कहा है कि मरीजों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. उनकी देख-रेख का पूरी तरफ से ख्याल रखा जायेगा। आगे खा कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर सतर्कता से हम आगे बढ़ रहे हैं लगातार काम कर रहे हैं।

बतादें कि मुख्तार अंसारी व उनके भाई अफजाल अंसारी पर ईडी ने कड़ा सिकंजा कसा है। ईडी ने दोनों भाईयों और उनके कई करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। मुख्तार अंसारी के दिल्ली, लखनऊ, गाजीपुर व मऊ के ठिकानों पर छापेमारी की है। लगातार उनके रिश्तेदारों पर छांप की जा रही है।

मुख्तार अंसारी के करीबी माने जाने वाले व्यापारी विक्रम अग्रहरि के वहां ईडी ने छापा मारा। विक्रम एक बड़े ज्वेलर्स हैं। इन्होनें एकता दल से ग़ाज़ीपुर नगर पालिका चेयरमैन का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे।

मुख्तार के एक और करीबी ट्रेवल्स मालिक मुश्ताक़ खान पर के यहां भी ईडी ने छापेमारी की है। इनकी बसें गाज़ीपुर से लेकर कई शहरों तक चलती हैं। इन पर भी पहली बार ईडी की कार्यवाही हुई है। मुख्तार के प्रॉपर्टी डीलिंग का कामकाज़ देखने वाले प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा पर भी ईडी ने कार्यवही की है। गाज़ीपुर से लेकर लखनऊ तक इनका व्यापार फैला हुआ है। इससे पहले मऊ में इनके मकान की कुर्की हो चुकी है। बीते वर्ष भी गाज़ीपुर में इनका चार फ्लोर का मकान ध्वस्त किया गया था।

Related Articles

Back to top button
Nový spôsob, ako vybieliť Ako pripraviť dokonalé mladé zemiaky 5 tajomstiev úspešnej úrody: Ideálne Odborník na výživu odhaluje Ako si vyrobiť chladivú termosku na horúce Ako sa zbaviť hmyzu Orchidey budú Ako si spravne využiť letné paradajky Výborný recept na Cuketu, kurací file Tajný tip od záhradníka: Ako strihať luxusné ruže, aby kvitli 9 bylín na znižovanie krvného tlaku: účinné prírodné