Lucknow: ED ने की बड़ी कार्रवाई, शाइन सिटी की 29.11 करोड़ की संपत्ति जब्त की

ED द्वारा रशीद नसीम और शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनीज के खिलाफ यूपी पुलिस में दर्ज करीब 554 FIR के जरिए जांच शुरू की।

राजधानी लखनऊ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। शाइन सिटी की 29.11 करोड़ की संपत्ति जब्त की। वहीं कुर्की में शामिल अचल संपत्तियों में 25.99 करोड़ रुपए की आवासीय रियल एस्टेट परियोजना, 2.10 करोड़ रुपए की ऑफिस स्पेस वाणिज्यिक संपत्ति और 1.01 करोड़ रुपए की कृषि भूमि शामिल है।

8 आरोपियों से की पूछताछ

आपको बता दें राशिद नसीम नाम के एक खास आदमी हिमांशु कुमार और उनकी कंपनियों ने निवेशकों के द्वारा जमा किए गए धन से खरीदा था। वहीं हिमांशु कुमार को ED ने 23 जुलाई 2024 को गिरफ्तार किया। ED द्वारा रशीद नसीम और शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनीज के खिलाफ यूपी पुलिस में दर्ज करीब 554 FIR के जरिए जांच शुरू की। इस मामले में अभी तक ED ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की है। जिनमें शशि बाला. अभिषेक सिंह, दुर्गा प्रसाद, उधव सिंह, आशिक नसीम, अमिताभ श्रीवास्तव, मीरा श्रीवास्तव और हिमांशु कुमार का नाम शामिल है।

लगभग 189.39 करोड़ की राशि की संपत्ति कुर्क

इस मामले में अभी तक 4 शिकायते दर्ज की गई है। जिनमें विशेष न्यायलय ने 2 शिकायतों का संज्ञान लिया है। इस मामले में अब तक लगभग 189.39 करोड़ की राशि के संपत्ति को कुर्क की गई है। इससे पहले भी ED ने लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद, मुंबई और दिल्ली में 18 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था और कई डिजिटल डिवाइस, मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध से संबंधित दस्तावेज और संपत्तियों का विवरण बरामद किया था।

Related Articles

Back to top button