ईडी ने राहुल, सोनिया गांधी को किया तलब, कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करेगी विरोध…प्रदर्शन की भी तैयारी

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को तलब किया है। 13 जून को ED के सामने राहुल,सोनिया गांधी की पेशी होनी है। ईडी के तलब करने के मुद्दे पर कांग्रेस आज देश भर में प्रेस कॉफ्रेंस करेंगी। वही, कांग्रेस देशभर में बड़ा प्रदर्शन भी कर सकती है। अलग-अलग राज्यों में पार्टी के तमाम नेताओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी कांग्रेस नेता इस दौरान सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर रहेंगे।

बता दें, नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को तलब किया है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के दोनों नेताओं को 8 जून को वित्तीय जांच के लिए पेश होने के लिए कहा गया था। बता दे कि यह पहली बार है जब ईडी ने इस मामले में सोनिया और राहुल गांधी को समन जारी किया था।

वही इडी द्वारा समन जारी करने के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय का सोनिया गांधी और राहुल गांधी को तलब करना ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। अभिषेक मनु सिंघवी ने आगे कहा कि हम झुकेंगे नहीं और सामना करेंगे। बता दे कि इससे पहले 12 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन के मामले को लेकर ईडी ने कांग्रेस नेता पवन बंसल से भी पूछताछ की थी।

Related Articles

Back to top button