
ईडी ने उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अतीक अहमद और उनकी पत्नी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कार्यवाई की। दरसल, प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में करोड़ रुपए से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति सील कर दी है। इसमें उसके बैंक खातों के अलावा फूलपुर इलाहाबाद की जमीनें भी शामिल है। उत्तर प्रदेश में चुनाव के पहले बाहुबली नेता और माफिया अतीक अहमद के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की यह पहली कार्रवाई है।
बता दें, ईडी के अधिकारी ने बताया की एजेंसी ने अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज हत्या, जबरन वसूली, धोखाधड़ी, जालसाजी, भूमि हथियाने समेत अनेक गंभीर अपराधों में विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज मुकदमों के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत अपनी जांच शुरू की थी। अधिकारी के मुताबिक जांच के दौरान पता चला कि अतीक अहमद ने कई गलत धंधों के जरिए पैसा कमाया और यह पैसा उन्होंने अपने कुछ रिश्तेदारों के बैंक खातों में भी जमा कराया।