
नोएडा : नोएडा के विवादित बिल्डर M3M के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए M3M बिल्डर के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी की गई है. बंसल और उनके भाइयों के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा। आपको बड़ा दे की नोएडा में M3M बिल्डर ने बड़ा फर्जीवाड़ा किया था.
During the search operation, 17 high end luxury vehicles having acquisition value of approx. Rs. 60 Crore, jewellery / bullion worth Rs. 5.75 Crore, cash of Rs. 15 lakh and various incriminating documents, digital evidences and books of accounts are seized. pic.twitter.com/Z87Kq07qPG
— ED (@dir_ed) June 5, 2023
मिली जानकारी के अनुसार ईडी को इस छापे में बहुत बड़ी कामयाबी मिली है,ऑडी से लेकर रोल्स रॉयस गाड़ियां तक बरामद की गई है।बंसल बन्धुओं के पास 200 करोड़ का गैराज मिला है जिसमें विदेशी गाड़ियां मिली है. इसके साथ करोड़ों की ज्वैलरी और नगदी भी ईडी ने बरामद की है.
M3M बिल्डर के ठिकानों से बहुत बड़ी बरामदगी,बेनामी सम्पत्ति और फर्जीवाड़े के सबूत भी मिले,आपको बड़ा दे की भारत समाचार के खुलासे के बाद ईडी का बड़ा एक्शन.