
नोएडा- यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर से सुर्खियों में है.एल्विश यादव पर ED शिकंजा कसने की तैयारी में है.एल्विश यादव मामले में ED ने ईश्वर और विनय से पूछताछ की.
PFA के सदस्य गौरव, सौरव के बाद पूछताछ हुई. विनय, ईश्वर को एल्विश मामले में पकड़ा था. रेव पार्टी, सांपों के जहर से जुड़े मामले में पूछताछ हुई है.
नोएडा
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 18, 2024
➡एल्विश यादव मामले में ED का शिकंजा
➡ED ने ईश्वर और विनय से पूछताछ की
➡PFA के सदस्य गौरव, सौरव के बाद की पूछताछ
➡विनय, ईश्वर को एल्विश मामले में पकड़ा था
➡रेव पार्टी, सांपों के जहर से जुड़े मामले में हुई पूछताछ
➡एल्विश यादव को भी जल्द पूछताछ के लिए बुलाएगी… pic.twitter.com/DMO4ZFd7Nm
जानकारी के अनुसार ED एल्विश यादव को भी जल्द पूछताछ के लिए बुलाएगी. देखने वाली बात ये होगी कि इस मामले में क्या निकलकर आता है.









