शिक्षा : यूपी टीईटी की परिक्षा 28 नवंबर को जिला स्तर पर दो पालियों में होगी…

रविवार यानि 28 नवंबर को यूपी टीईटी की परीक्षा जिला स्तर पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। यह परिक्षा दो शिफ्ट में करायी जाएगी, यूपीटीईटी सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। 19 नवंबर से अभ्यर्थी वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने के अभ्यर्थियों को फोटो युक्त पहचान पत्र और एक प्रमाण पत्र अन‍िवार्य रूप से परिक्षा केंद्र पर ले जाना होगा। इस साल यूपी टीईटी की परीक्षा में कुल 1352086 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों परीक्षाओं में 810201 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं दोनों परीक्षाओं में 21 लाख 62 हजार 287 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

Related Articles

Back to top button
Live TV