अनुप्रिया-राजा भैया की जुबानी जंग का असर, मिर्जापुर में राजा भैया की पार्टी का सपा प्रत्याशी को समर्थन

अनुप्रिया पटेल के राजा वाले बयान के बाद से तल्खी बढ़ी है. चर्चा है कि खुद राजा भैया सपा प्रत्याशी का प्रचार करेंगे.

मिर्जापुर- अनुप्रिया-राजा भैया के बीच का जुबानी जंग अब और ज्यादा तूल पकड़ने लगा है. दोनों के बीच तीखा जुबानी जंग की आंच मिर्जापुर तक दिखाई देने लगी है.मिर्जापुर में राजा भैया की पार्टी का सपा प्रत्याशी को समर्थन हो गया है.

अनुप्रिया पटेल के राजा वाले बयान के बाद से तल्खी बढ़ी है. चर्चा है कि खुद राजा भैया सपा प्रत्याशी का प्रचार करेंगे.मिर्जापुर में राजा भैया चुनावी प्रचार करने आ सकते हैं.जनसत्ता दल जिलाध्यक्ष ने सपा जिलाध्यक्ष से मुलाकात की. संजू मिश्रा ने देवी प्रसाद चौधरी से मिलकर समर्थन दिया है.

राजा का प्रतापगढ़, कौशांबी समेत आसपास की सीटों पर असर दिखाई दे रहा है.अनुप्रिया ने कहा था राजा-रानी पेट से नहीं EVM से पैदा होते हैं. अनुप्रिया पटेल ने कहा था कुंडा किसी की जागीर नहीं है.मिर्जापुर लोकसभा में लगभग 1 लाख क्षत्रिय मतदाता हैं.प्रतापगढ़, मिर्जापुर में पटेल और क्षत्रिय मतों को लेकर रार ठनी है.

Related Articles

Back to top button