
डिजिटल डेस्क- खतरनाक तूफान ‘बिपरजॉय’ का असर कुछ राज्यों के साथ-साथ कई इलाकों में दिखाई दे रहा है.गुजरात के बाद अब राजस्थान की तरफ पल-पल तेजी से ‘बिपरजॉय’ तूफान बढ़ रहा है.राजस्थान के कई हिस्सों में 24 घंटे से बारिश हो रही है.
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी देते हुए जानकारी दी है कि 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है. बाकि के कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. राजस्थान के इलाकों में तूफान अपना रुप बदलते हुए तेजी से आगे बढ़ रहा है. तूफान की वजह से कई रेल मार्ग भी प्रभावित हुआ है.
तूफान से मची तबाही को लेकर बात करें तो बीते कुछ घंटों में कच्छ में बिजली के 80 हजार से ज्यादा पोल धराशाई हो चुके है.सड़कों पर कई जगहों पर पेड़ गिए पड़े हुए है.पेड़ों का अंबार लगा हुआ है.तटीय इलाकों के गावों में कीचड़ ही कीचड़ बहुत दिखाई दे रहा है.नुकसान काफी ज्यादा हो गया है.तूफान से जुड़ी घटनाओं में कुछ लोग घायल भी हो गए है. सबसे ज्यादा असर गुजरात के कच्छ में दिखाई दे रहा है. चक्रवात के चलते कई बंदरगाह बंद चल रहे है.नदियों में अभी भी ऊंची-ऊंची लहरे उठ रही है.सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है.