भारत समाचार की खबर का असर ललितपुर रेप केस में आरोपी SHO गिरफ्तार

ललितपुर में हुई तेरह वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना में आरोपी SHO को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दे कि प्रयागराज में आरोपी SHO की फोन लोकेशन मिली थी जिसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया। इस बात की जानकारी ADG प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने दी।

ललितपुर में हुई तेरह वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना में आरोपी SHO  को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दे कि प्रयागराज में आरोपी SHO  की फोन लोकेशन मिली थी जिसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया। इस बात की जानकारी ADG प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने दी।

बता दे कि  ललितपुर से नाबालिग लड़की से पहले गैंगरेप और फिर थाने में दुष्कर्म करने का मामला आज सुबह सामने आया था। ललितपुर के पाली थाने के SHO पर लड़की से दुष्कर्म का आरोप लगा था। आरोप लगने के बाद से थाना अध्यक्ष(SHO) फरार हो गया था और उसको सस्पेंड कर दिया गया था । और आरोपी इंस्पेक्टर समेत 6 पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

वहीं नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर जब उसके पिता से बात की गई तो उसने बताया कि गांव के 3 लड़के बच्ची को बहलाकर भोपाल ले गए थे’ जहां पर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। और घर आने के बाद उनकी बेटी ने उनको सारी कहानी बताई।

जिसके बाद वह अपनी बेटी को लेकर पाली थाना पहुंचे जहां प्रभारी तिलक धारी ने उनकी बेटी को सरकारी रूम पर बुलाया और रात भर रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया।

Koo App
ललितपुर में एक 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और फिर शिकायत लेकर जाने पर थानेदार द्वारा बलात्कार की घटना पुलिस व्यवस्था की निष्ठुरता व नृशंसता की बानगी भर है।न जाने कितनी निरीह बेटियां ऐसी होंगी जिनके अपमान की करुण कथा नौकरशाही व पुलिस व्यवस्था की परिधि से बाहर ही न आ पाती होंगी। निःसंदेह उत्तर प्रदेश बेटियो के लिए इतना असुरक्षित और असंवेदनशील कभी नहीं था! प्रदेश सरकार को थानों में महिलाओं की तैनाती बढ़ाने व थानों को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए गंभीरता से प्रयास करना होगा?
Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) 4 May 2022

Related Articles

Back to top button