देशभर में आज धूमधाम से मनाई जा रही ईद, पीएम मोदी व राष्ट्रपति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी शुभकामनाएं!

रमजान का पवित्र महीना अदविदा की नमाज के साथ समाप्त हो गया. 21 अप्रैल को चांद दिखने के बाद आज शनिवार को भारत में ईद-उल-फितर जा रहा है.

लखनऊ- रमजान का पवित्र महीना अदविदा की नमाज के साथ समाप्त हो गया. 21 अप्रैल को चांद दिखने के बाद आज शनिवार को भारत में ईद-उल-फितर जा रहा है. इसको लेकर इस्लाम को मानने वाले लोग ईदगाह पहुंच रहे हैं. रमजान में 30 दिनों तक रोजा रखने के बाद आज देशभर ईद की धूम दिख रही है. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद-उल-फित्र की बधाई दी है.

पीएम मोदी ने ईद की बधाई देते हुए कहा- ईद-उल-फितर की बधाई. हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना को आगे बढ़ाया जाए. मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए भी प्रार्थना करता हूं। ईद मुबारक!

वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा- ईद-उल-फ़ित्र पर सभी देशवासियों व विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों-बहनों को मैं बधाई देती हूं. प्रेम और करुणा का पर्व ईद हमें दूसरों की मदद करने का संदेश देता है. आइए, जश्न के इस मुबारक मौके पर हम सभी समाज में भाईचारा और आपसी सौहार्द को बढ़ाने की राह पर आगे बढ़ने का संकल्प लें.

Related Articles

Back to top button