अयोध्या समेत आठ जिलों को मिलेंगे 50 आयुष अस्पताल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे लोकार्पण…

अयोध्या दौरे पर मुख्यमंत्री योगी पहले रामलला विराजमान और हनुमान गढ़ी में दर्शन पूजन करने के बाद राम सत्संग भवन का लोकार्पण भी करेंगे। यह राम सत्संग भवन अयोध्या के दिगंबर अखाड़े में बना हुआ है जहां प्रायः सत्संग और भगवान राम का भजन कीर्तन होता है। लोकार्पण से पहले इस सत्संग भवन को पूरी भव्यता के साथ सजाया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने अयोध्या दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री करीब सुबह करीब 11 बजे अयोध्या पहुंचेगें जहां सबसे पहले वो रामलला विराजमान के दर्शन करेंगे और इसके बाद हनुमान गढ़ी में दर्शन पूजन करेगें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या में आज कई कार्यक्रम तय हैं। उनके दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम हैं।

अयोध्या दौरे पर मुख्यमंत्री योगी पहले रामलला विराजमान और हनुमान गढ़ी में दर्शन पूजन करने के बाद राम सत्संग भवन का लोकार्पण भी करेंगे। यह राम सत्संग भवन अयोध्या के दिगंबर अखाड़े में बना हुआ है जहां प्रायः सत्संग और भगवान राम का भजन कीर्तन होता है। लोकार्पण से पहले इस सत्संग भवन को पूरी भव्यता के साथ सजाया गया है।

भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या में देश स्तरीय आयुष मेले का आयोजन भी हुआ है जिसका शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन करेंगे। अयोध्या के राजकीय इंटर कॉलेज के ग्राउंड में देश स्तरीय आयुष मेले का आयोजन किया गया है। जहां पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी 8 जनपदों के 50 आयुष अस्पतालों का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस दौरे में केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहेंगे साथ ही प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री धर्म सिंह सैनी भी मौजूद रहेंगे। सीएम के लोकार्पण कार्यक्रम से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं और प्रशासनिक अमला भी मौके पर तैनात है।

Related Articles

Back to top button