EK DEEWANE KI DEEWANIYAT: “एक दीवाने की दीवानियत” फिल्म का रोमांटिक और दर्द भरा टीजर रिलीज

अब एक्टर हर्षवर्धन की भी एक नई फिल्म लोगों को देखने के लिए मिलने वाली है….फिल्म में प्रेम कहानी और एक्शन है….

EK DEEWANE KI DEEWANIYAT: बॉलीवुड की फिल्में देखना पसंद है…तो अभी बहुत सी नई-नई फिल्में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है…..एक त्यौहारों का सीजन है और दूसरी ओर में आपको फिल्मों का शानदार तड़का देखने को मिलेगा….अब एक्टर हर्षवर्धन की भी एक नई फिल्म लोगों को देखने के लिए मिलने वाली है….फिल्म में प्रेम कहानी और एक्शन है….इस फिल्म की कहानी आपको थोड़ी सी रिलेडबेल लग सकती है…

टीजर की शुरुआत में रोमांस और बारिश का सीन
फिल्म “एक दीवाने की दीवानियत” का टीजर जोरदार बारिश के दृश्य से शुरू होता है, जहां लोग छाता लिए खड़े हैं। इसके बाद हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की झलक दिखाई देती है, साथ ही हर्षवर्धन की आवाज में वॉइस ओवर आता है, जिसमें वह कहते हैं, “तेरे लिए मेरा प्यार तेरा भी मोहताज नहीं। ये मरते दम तक रहेगा, सिर्फ आज नहीं।”

प्यार से नफरत तक का सफर
टीजर में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की लव स्टोरी से लेकर बिछड़ने तक की कहानी दिखाई जाती है। इस टीजर से यह साफ है कि हर्षवर्धन राणे एक बार फिर एक इंटेंस लव स्टोरी लेकर आए हैं, जिसमें प्यार, रोमांस के साथ-साथ दर्द और नफरत भी देखने को मिलेगी।

सोनम बाजवा की नफरत और बदला
टीजर में कई शायराना अंदाज के डायलॉग हैं, जो दर्शकों को आकर्षित करते हैं। 1 मिनट 40 सेकंड के इस टीजर में दोनों के रिश्ते की शुरुआत रोमांस से होती है, लेकिन अंत में दोनों एक-दूसरे से नफरत करने लगते हैं। टीजर के अंत में सोनम बाजवा का किरदार हर्षवर्धन राणे से कहता है, “मेरे दिल में तेरे लिए मोहब्बत नहीं, सिर्फ नफरत है। तुझे तबाह जो कर देगी, वो इस दीवानी की दीवानियत है।”

फिल्म की रिलीज डेट
मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 21 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला दिनेश विजन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ से होगा, जो भी दीपावली पर रिलीज हो रही है।

Related Articles

Back to top button