Election 2024: PoK हमारा है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे, अमित शाह ने खुले मंच से कह दी बड़ी बात

देश के गृह मंत्री अमित शाह आज यूपी दौरे पर है। इस दौरान अमित शाह ने यूपी के बलिया में आयोजित एक कार्यक्रम में विशाल जनसभा को संबोधित कर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है।

देश के गृह मंत्री अमित शाह आज यूपी दौरे पर है। इस दौरान अमित शाह ने यूपी के बलिया में आयोजित एक कार्यक्रम में विशाल जनसभा को संबोधित कर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा राहुल जी को गर्मी बर्दाश्त नहीं होती है, कांग्रेसी आपके लिए मेहनत नहीं कर सकते है,‘कांग्रेस की सरकार में अराजकता का माहौल था’ ।

वहीं पीएम मोदी की सरकार में देश से आतंकवाद खत्म हुआ है, यूपी से माफिया का सफाया हो चुका है, उत्तर प्रदेश में अब कानून का राज है, उत्तर प्रदेश में अब दंगे नहीं होते है, मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, बीजेपी की सरकार में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है, पीएम मोदी की सरकार में पाकिस्तान पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कराई गई है, पहले धमाके होते थे,कोई कुछ नहीं करता था, देश को आतंकवाद से मोदी जी ने मुक्त किया है।

आगे अमित शाह ने कहा हम एटम बम से डरने वाले नहीं है, पहले उत्तर प्रदेश में देसी कट्टे बनते थे, अब उत्तर प्रदेश में ब्रह्मोस मिसाइल बनती है, सपा के शासन ने समस्याओं का अंबार था, PoK हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे, सपा शासन में माफिया परेशान करते थे, यूपी में डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है, अब कोई जमीन कब्जाने की हिम्मत नहीं करता, पीएम मोदी ने देश को सुरक्षित किया है।

Related Articles

Back to top button