चुनाव 2024: सपा से चल रही Swami Prasad Maurya की बात, बोले- ’24 में BJP को हराएंगे….’

भारत समाचार से बातचीत करते हुए स्वामी प्रसाद ने कहा कि, "INDIA Alliance के नेताओं से हमारी लगातार बात चल रही है, जिसमे सपा भी आती है।

स्वामी प्रसाद मौर्य फिर से समाजवादी पार्टी के चक्कर लगा रहे हैं। पिछले महीने ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के एमएलसी पद और सदस्यता से इस्तीफा देकर अपनी खुद की पार्टी बना ली थी। लेकिन माहौल न बनता देख अब वो वापिस समाजवादी पार्टी की तरफ मोहब्बत का पैगाम भेज रहे हैं। बुधवार यानी 20 मार्च को इस मामले पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारत समाचार से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने इस मामले पर बड़ा बयान देते हुए अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है।

दरअसल, बुधवार को स्वामी ने भारत समाचार के संवाददाता से बातचीत करते हुए बोला कि, “देखिये कुल मिलाकर के INDIA Alliance के नेताओं से हमारी लगातार बात चल रही है। जिसमें कांग्रेस भी है और समाजवादी पार्टी भी है। उन्होंने आगे कहा कि, “हमारी कोशिश है कि भारतीय जनता पार्टी को केंद्र से उखाड़ फेंकने के लिए हमे INDIA Alliance को मजबूत करना है। इसी क्रम में गठबंधन के नेता भी हमारे संपर्क में हैं।

इस दौरान जब उनसे अखिलेश यादव से किसी तरह के मुलाकात को लेकर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि, “हमने पहले ही बता दिया है कि सपा और कांग्रेस दोनों से हमारी बातचीत और मुलाकात जारी है।”  

Related Articles

Back to top button